मैक्स फाउंडेशन की तरफ से फ्री मेडिकल कैंप का अयोजन किया गया

 मैक्स फाउंडेशन की तरफ से फ्री मेडिकल कैंप का अयोजन किया गया




मऊ 

पुरा घाट मऊ में 8 जनवरी 2023 को मैक्स फाउंडेशन की तरफ से माने जाने संस्था रे ऑफ ह्यूमिनिटी की देख रेख में एक फ्री मेडिकल कैंप का अयोजन किया गया। जिसमे मिर्जाहादी पूरा स्थित मैक्स हॉस्पिटल के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉo एस जमाल (MD मेडीसीन), डॉo फहमीना फरीदी (MS महिला सर्जन), डॉo वसीम अकरम (DCH), डॉo पीके गुप्ता (MS जनरल सर्जन) डॉo एस अतीक (MS E N T) डॉo नदीम अहमद (MS आर्थो) ने अपनी सेवाएं दी। इस कैंप में फ्री ब्लड प्रेशर, शुगर लेवल, थायराइड और यूरिक एसिड की जांच मुफ्त में की गई और सभी जाचों में भारी डिस्काउंट दिया गया साथ में फ्री दवा का वितरण भी किया गया। इस फ्री कैंप का लगभग 400 लोगों ने लाभ उठाया। मैक्स हॉस्पिटल के फाउंडर डॉo एस जमाल ने कहा निस्वार्थ सेवा ही हमारा लक्ष्य है और हमारी यहीं कोशिश रहती है की कैसे कम खर्च में लोगो को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराएं। इस अवसर पर मैक्स हॉस्पिटल के सभी स्टॉफ उपस्थित थे संचालन रे ऑफ ह्यूमिनिटी की टीम ने किया जिसमें बेलाल अर्पण, ओबादा हरीश, नवाज़ अहमद, ओबैदुर्रहमा, मंजर आलम, आबिद आज़मी मुख्य हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post